A
Hindi News वायरल न्‍यूज आखिर किसने बनाया होगा ये मुजस्सिमा, Video हो रहा है खूब वायरल, लोगों ने किए कमेंट

आखिर किसने बनाया होगा ये मुजस्सिमा, Video हो रहा है खूब वायरल, लोगों ने किए कमेंट

एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दिन में तीन-चार बार नजर आ ही जाता है। उस वीडियो में एक अलग तरह का प्रैंक है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : X/@NAZIYA3030 वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुबह से लेकर शाम तक लोग कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। लोगों को जैसे ही कुछ अनोखा दिखता है, वो तुरंत उसे रिकॉर्ड कर लेते हैं और फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। इसके बाद क्या, अगर इंटरनेट की जनता को भी वीडियो अनोखा लगता है तो उस वीडियो का वायरल होना तय है। आपने अपनी टाइमलाइन पर एक से बढ़कर एक वायरल वीडियो देखे होंगे और उन्हें देखने के बाद उसके मुताबिक रिएक्ट भी किया होगा। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और ये वाला आपको हंसा देगा।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि सड़क के किनारे एक रेफ्रीजिरेटर है। वही वाला रेफ्रीजिरेटर जो दुकानों में नजर आते हैं, जिसमें वो अलग-अलग कोल्ड ड्रिंक रखते हैं। इसमें भी कई सारे तरह के कोल्ड ड्रिंक और पानी की बोतल नजर आ रही है। वीडियो बनाने वाला शख्स उसके करीब जाता है और दरवाजा खोलने की कोशिश करता है मगर तभी उसके साथ प्रैंक होता है। ये कोई असली रेफ्रीजिरेटर नहीं था बल्कि एक 3D रेफ्रीजिरेटर था जिसे दूर से देखने पर हर कोई धोखा खा सकता है। इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @naziya3030 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'किसने बनाया ये मुजस्सिमा।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसे मजाक कौन करता है। दूसरे यूजर ने लिखा- प्यासा तो देखकर ही मर जाएगा। तीसरे यूजर ने लिखा- अब ये क्या था यार। चौथे यूजर ने लिखा- दरवाजा खोलो प्लीज।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

ज्यादा हवाबाजी करना सेहत के लिए हानिकारक होता है, यकीन नहीं तो यही Video देख लीजिए

आजकल की GF बहुत खर्च करवाती हैं! लड़के ने गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए लोगों से मांगे पैसे, फोटो वायरल