A
Hindi News पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 895 नए मामले सामने आए, 21 और मरीजों की मौत

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 895 नए मामले सामने आए, 21 और मरीजों की मौत

पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 895 नये मामले सामने आये। वहीं 21 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 757 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।

Coronavirus cases in West Bengal till 5th July - India TV Hindi Image Source : PIXABAY Coronavirus cases in West Bengal till 5th July 

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 895 नये मामले सामने आये। वहीं 21 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 757 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामले सामने आने से राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 22,126 हो गए। राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 6,658 हो गई है। विभाग ने बुलेटिन में कहा कि शनिवार से राज्य में 545 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं।