A
Hindi News पश्चिम बंगाल Coronavirus: पश्चिम बंगाल के containment zones में लॉकडाउन की अवधि 19 जुलाई तक बढ़ाई गई

Coronavirus: पश्चिम बंगाल के containment zones में लॉकडाउन की अवधि 19 जुलाई तक बढ़ाई गई

कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए पश्चिम बंगाल के कंटेन्मेंट जोन में लॉकडाउन की अवधि 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

Coronavirus: पश्चिम बंगाल के containment zones में लॉकडाउन की अवधि 19 जुलाई तक बढ़ाई गई- India TV Hindi Image Source : FILE Coronavirus: पश्चिम बंगाल के containment zones में लॉकडाउन की अवधि 19 जुलाई तक बढ़ाई गई

कोलकाता: कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए पश्चिम बंगाल के कंटेन्मेंट जोन में लॉकडाउन की अवधि 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। सूबे की ममता सरकार ने 9 जुलाई शाम 5 बजे से राज्य के सभी containemt zones में लॉकडाउन लागू कर दिया था। अब राज्य सरकरा ने इसे 19 जुलाई तक बढ़ा दिया है।

लॉकडाउन के दौरान containment zones वाले इलाकों में सभी सरकार और गैर-सरकारी दफ्तार बंद रहेंगे। इन इलाकों में किसी भी तरह की गैर जरूरी गतिविधि की अनुमति नहीं होगी। इन इलाकों में लोगों को किसी भी हालत में जमा होने की अनुमति नहीं होगी, न यातायात की अनुमति होगी और न कोई औद्योगिक इकाई  काम करेगी। इन इलाकों के लोगोंको अपने दफ्तर न जाने की छूट होगी। सरकार के आदेश अनुसार, इन इलाकों में सभी जरूरी वस्तुओं की जरूरी वस्तुओं की होम डिलिवरी की जाएगी।