A
Hindi News पश्चिम बंगाल बंगाल के दक्षिणी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका: मौसम विभाग

बंगाल के दक्षिणी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका: मौसम विभाग

बंगाल की खाड़ी के ऊपर वातावरण में कम दबाव के एक के बाद एक दो क्षेत्र बनने के कारण बंगाल के दक्षिण में स्थित जिलों में बुधवार से भारी से बहुत भारी बारिश होने का अंदेशा है।

Heavy to very heavy rainfall expected in the southern districts of Bengal: Meteorological Department- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) Heavy to very heavy rainfall expected in the southern districts of Bengal: Meteorological Department

कोलकाता: बंगाल की खाड़ी के ऊपर वातावरण में कम दबाव के एक के बाद एक दो क्षेत्र बनने के कारण बंगाल के दक्षिण में स्थित जिलों में बुधवार से भारी से बहुत भारी बारिश होने का अंदेशा है। मौसम विज्ञान विभाग ने यहां जानकारी दी। विभाग ने मौसम के पूर्वानुमान में कहा कि कम दबाव के दो क्षेत्र बनने के कारण बंगाल के दक्षिण में स्थित जिलों में 19 अगस्त से 25 अगस्त तक भारी बारिश होने की प्रबल आशंका है। 

विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर वातावरण में बुधवार की सुबह बना कम दबाव के क्षेत्र के धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ने और बृहस्पतिवार दोपहर तक विक्षोभ का रूप लेने की आशंका है। दूसरा कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के ऊपर उत्तर पश्चिम में 23 अगस्त के आसपास विकसित होने की आशंका है।

मौसम विज्ञान विभाग ने भारी बारिश के चलते दक्षिण बंगाल की विभिन्न नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने की आशंका जताई है और शहर में जलजमाव की चेतावनी दी है। मछुआरों को 19 और 20 अगस्त को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।