A
Hindi News पश्चिम बंगाल Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में वोटिंग के दौरान पथराव, बीजेपी बूथ प्रेसिडेंट घायल, देखें वीडियो

Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में वोटिंग के दौरान पथराव, बीजेपी बूथ प्रेसिडेंट घायल, देखें वीडियो

Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में वोटिंग के दौरान पथराव की खबर है। बताया जाता है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को बूथ तक जाने से रोकने के लिए पथराव किया।

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में पथराव- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में पथराव

कूच बिहार :  लोकसभा चुनाव को लेकर पहले फेज की वोटिंग के दौरान पश्चिम बंगाल के कूच बिहार इलाके में पथराव की खबर है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी का आरोप है कि कूच बिहार के चंदामारी में टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने मतादाताओं को रोकने के लिए पथराव किया। पथराव में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष के घायल होने की खबर है।

102 सीटों पर वोटिंग

पहले चरण के लिए लोकसभा की कुल 102 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है।  खासतौर से पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर व्यापक तैयारियां की गई है। सुरक्षा बलों की टुकड़ियां बूथों पर तैनात की गई हैं। इस बीच कूच बिहार के चंदामारी में पथराव की घटना सामने आई है। बताया जाता है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने पथराव किया।

बता दें कि  पहले चरण में जिन राज्यों की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) शामिल हैं। इसके अलावा राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम और महाराष्ट्र में 5-5, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है।

 चुनाव आयोग ने 1.87 लाख मतदान केंद्रों पर 18 लाख से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया है। इन मतदान केंद्रों पर 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदाताओं में 8.4 करोड़ पुरुष, 8.23 करोड़ महिलाएं और 11,371 थर्ड जेंडर शामिल हैं। 35.67 लाख लोग पहली बार मतदाता बने हैं। इसके साथ ही 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 3.51 करोड़ युवा मतदाता हैं। 

चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान और सुरक्षा कर्मियों को लाने-ले जाने के लिए 41 हेलीकॉप्टर, 84 विशेष रेलगाड़ियां और लगभग एक लाख वाहन तैनात किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर ‘माइक्रो’ पर्यवेक्षकों की तैनाती के साथ ही 50 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग (इंटरनेट पर प्रसारण) की जाएगी। इसके अतिरिक्त 361 पर्यवेक्षक (127 सामान्य, 67 पुलिस और 167 व्यय पर्यवेक्षक) मतदान से पहले ही अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं। (इनपुट-एजेंसी)