A
Hindi News पश्चिम बंगाल ममता ने रमजान शुरू होने पर लोगों को दी बधाई, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की अपील की

ममता ने रमजान शुरू होने पर लोगों को दी बधाई, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की अपील की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत पर लोगों को बधाई दी और उनसे अपील की कि वे कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अपने घरों में नमाज अदा करें।

ममता ने रमजान शुरू होने पर लोगों को बधाई दी, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की अपील की - India TV Hindi Image Source : PTI ममता ने रमजान शुरू होने पर लोगों को बधाई दी, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की अपील की 

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत पर लोगों को बधाई दी और उनसे अपील की कि वे कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अपने घरों में नमाज अदा करें। ममता ने लोगों से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने और संकट के समय शांति और सांप्रदायिक सद्भाव सुनिश्चित करने की भी अपील की। 

ममता ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ सभी को रमज़ान मुबारक! यह पवित्र महीना आत्मनिरीक्षण और नवीनीकरण का समय है। एक महीने तक उपवास रखने वाले सभी लोगों को मेरी शुभकामनाएं। सार्वजनिक सुरक्षा के हित में, वायरस-मुक्त समाज सुनिश्चित करने के लिए, मेरी विनम्र अपील है कि इस साल हम अपने घरों में नमाज पढें।’’ 

उन्होंने कहा कि इस पवित्र महीने में हम एक दूसरे से वादा करें कि हम इस महामारी से लड़ने में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि शांति और सांप्रदायिक सद्भाव कायम रहे। ममता ने कहा कि लोगों को घरों के अंदर रहना चाहिए और सभी एहतियाती कदम उठाने चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘एक बात जो हमने अपने पूर्वजों से सीखी है कि हमेशा अच्छाई की बुराई पर विजय होती है, और हम अभी बुराई का सामना करते हैं, ईश्वर हमें आशीर्वाद दें और सब कुछ ठीक कर दें। घर पर रहें। सभी एहतियाती उपाय करें! खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।’’

Related Video