A
Hindi News पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी की खुली धमकी, कहा- 'हमारे चार लोग गिरफ्तार किए तो मैं आपके आठ लोगों को अरेस्ट कराउंगी'

ममता बनर्जी की खुली धमकी, कहा- 'हमारे चार लोग गिरफ्तार किए तो मैं आपके आठ लोगों को अरेस्ट कराउंगी'

ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में जांच एजेंसियां एक अधिकारी के निर्देश पर राज्य में काम कर रही हैं। जांच एजेंसी वाले छापा मारते हैं और बिना कोई जब्ती सूची प्रस्तुत किए सब कुछ लूटकर निकल जाते हैं।

ममता बनर्जी - India TV Hindi Image Source : PTI ममता बनर्जी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में जांच एजेंसियां सुपर एक्टिव हैं। कई मामलों की जांच जारी है। ममता सरकार के कई मंत्री और विधायक जेल की दीवारों के पीछे हैं। इस वजह से ममता बनर्जी केंद्र सरकार और एजेंसियों पर लगातार हमलावर भी रहती हैं। वहीं अब उन्होंने सीधे धमकी देते हुए कहा है कि अब से अगर उनकी टीम के चार लोगों को गिरफ्तार किया जाता है तो वह उनके खिलाफ पहले से तय सभी मामलों में आठ लोगों की जवाबी गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगी। 

'वे लोग हमारे विधायकों की संख्या कम करना चाहते हैं'

मुख्यमंत्री ने गुरुवार दोपहर नेताजी इंडोर स्टेडियम में तृणमूल कांग्रेस के एक संगठनात्मक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ''आप के चार विधायक अभी सलाखों के पीछे हैं। वे इस तरह की गिरफ्तारियों के जरिए हमारी गिनती कम करना चाहते हैं। अब अगर वे हममें से चार को गिरफ्तार करते हैं, तो मैं उनके खिलाफ पहले से दर्ज पुराने मामलों को फिर से खोलकर उनमें से आठ को गिरफ्तार करवा दूंगी।''

'एक नेता के इशारे पर काम कर रही हैं एजेंसियां' 

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी का नाम लिए बिना मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियां अधिकारी के निर्देश पर राज्य में काम कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ''एक नेता किसी खास दिन किसी के भी यहां छापेमारी की भविष्यवाणी कर रहे हैं। छापा पड़ता है और वे बिना कोई जब्ती सूची प्रस्तुत किए सब कुछ लूटकर निकल जाते हैं। बंदूक की नोक पर भी लोगों को धमकाया जाता है।''

ममता ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी दिए निर्देश 

वहीं इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने तृणमूल कांग्रेस में बढ़ती अंदरूनी कलह और गुटबाजी के प्रति कड़ी चेतावनी भी जारी की। मुख्यमंत्री ने कहा, ''कुछ नए व्यक्तियों को कुछ जिम्मेदारियां देने का मतलब यह नहीं है कि पुराने लोगों को नुकसान होगा। पार्टी के प्रति सभी की विशिष्ट जिम्मेदारियां हैं। सभी का समान महत्व है।"