A
Hindi News पश्चिम बंगाल खुशखबरी! बंगाल में करीब सालभर बाद कोरोना से नहीं हुई किसी मरीज की मौत

खुशखबरी! बंगाल में करीब सालभर बाद कोरोना से नहीं हुई किसी मरीज की मौत

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में किसी की भी कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई है, पिछले साल 22 मार्च के बाद पहली बार ऐसी स्थिति सामने आई है।

खुशखबरी! बंगाल में करीब सालभर बाद कोरोना से नहीं हुई किसी मरीज की मौत- India TV Hindi Image Source : AP खुशखबरी! बंगाल में करीब सालभर बाद कोरोना से नहीं हुई किसी मरीज की मौत

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में किसी की भी कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई है, पिछले साल 22 मार्च के बाद पहली बार ऐसी स्थिति सामने आई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सोवमार को यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार, राज्य में इस जानलेवा वायरस के चलते अब तक 10,268 लेागों की जान चली गयी। 

विभाग के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 के 198 नये मरीज सामने आने से इस महामारी के मामले 5,75,316 हो गये। सबसे अधिक 62 नये मरीज कोलकाता में सामने आये। राज्य में पिछले 24 घंटे में 212 मरीजों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.64 फीसद हो गयी। अब तक 5,61,755 लोग संक्रमणमुक्त हेा चुके हैं। फिलहाल 3,293 मरीज उपचाररत हैं। 

देश में मिले 15,510 नए केस

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,510 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 1.11 करोड़ से अधिक हो गई। वहीं, लगातार पांचवे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ और यह 1,68,627 पर पहुंच गई। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,11,12,241 हो गए हैं। वहीं, 106 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,57,157 हो गई।

आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,07,86,457 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 97.07 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है। देश में अभी 1,68,627 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.52 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 106 लोगों की वायरस से मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 62, केरल के 15, पंजाब के सात और कर्नाटक के पांच लोग थे। 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,57,157 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 52,154, तमिलनाडु के 12,496, कर्नाटक के 12,331, दिल्ली के 10,910, पश्चिम बंगाल के 10,268, उत्तर प्रदेश के 8,725 और आंध्र प्रदेश के 7,169 लोग थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 28 फरवरी तक 21,68,58,774 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 6,27,668 नमूनों की जांच रविवार को की गई थी।