A
Hindi News पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने खुलकर राज्य के हालातों पर बातचीत की

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने खुलकर राज्य के हालातों पर बातचीत की

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम "मुख्यमंत्री सम्मेलन" में शिरकत की। वह इस कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने खुलकर राज्य के हालातों पर बातचीत की- India TV Hindi पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने खुलकर राज्य के हालातों पर बातचीत की

नई दिल्ली/कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम "मुख्यमंत्री सम्मेलन" में शिरकत की। वह इस कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। कार्यक्रम में उन्होंने राज्य के हालातों के बारे में बताया। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हालात चिंताजनक हैं। 40 हजार से ज्यादा की टेस्ट रिपोर्ट अभी नहीं आई है। उन्होंने कहा कि राज्य में धार्मिक स्थल खोले जाएंगे।

राज्यपाल धनखड़ ने और क्या-क्या कहा?
  • मजदूरों की ट्रेन को कोविड ट्रेन कहना गलत है। 
  • प्रशासन को सोच समझकर काम करना होगा।
  • चुनौती बहुत ज्यादा है, सबको मिलकर काम करना होगा। इस समय विवाद होना अच्छी बात नहीं है।
  • सभी राजनीतिक दल मेरे संपर्क में हैं।
  • कांग्रेस के अधीर रंजन से मेरी बात हुई है। उन्होंने कहा है कि सरकार पत्रकारों को फंसा रही है। मैंने सरकार का ध्यान आगाह किया है।
  • जो मेरे मन में है, वो मैंने सीएम से भी कहा है। विकट समय है, यह समय प्रतिनिधियों के जनता के बीच जाने का है।
  • बंगाल में पुलिस प्रशासन का राजनीतिकरण हो चुका है।
  • बंगाल में मीडिया के लोगों पर मुकदमे थोपे जा रहे हैं। 
  • ईद के बाद कुछ ऐसे हालात बने हैं कि सरकार ने कुछ प्रमुख अखबारों को विज्ञापन देने बंद कर दिए हैं।

बातचीत की पूरी वीडियो देखिए-