A
Hindi News पश्चिम बंगाल West Bengal: वाममोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस बोले- सीबीआई, ईडी को घोटालों की जांच को तार्किक निष्कर्ष तक ले जाना चाहिए

West Bengal: वाममोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस बोले- सीबीआई, ईडी को घोटालों की जांच को तार्किक निष्कर्ष तक ले जाना चाहिए

West Bengal: वाममोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने शुक्रवार को मांग की कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) जिन मामलों की जांच कर रहे हैं, वे उन्हें तार्किक निष्कर्ष तक ले जाएं।

Left Front President Biman Bose(File Photo)- India TV Hindi Image Source : PTI Left Front President Biman Bose(File Photo)

Highlights

  • हम गांवों समेत हर जगह पर प्रदर्शन करेंगे: बिमान बोस
  • "वामदल राज्य में ‘लोकतंत्र की हत्या’ नहीं होने देंगे"
  • "हमें लोगों के अधिकारों को छीनने की सरकार की साजिश नाकाम करनी है"

West Bengal: पश्चिम बंगाल में रोजाना घोटाले सामने आने का दावा करते हुए वाममोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने शुक्रवार को मांग की कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) जिन मामलों की जांच कर रहे हैं, वे उन्हें तार्किक निष्कर्ष तक ले जाएं। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि वामदल राज्य में ‘लोकतंत्र की हत्या’ नहीं होने देंगे। उन्होंने साल्ट लेक में सीजीओ परिसर के समीप वामदलों की रैली में कहा, ‘‘ रोजाना घोटाले सामने आ रहे हैं। हम चाहते हैं कि जिन मामलों की जांच सीबीआई एवं ईडी कर रही हैं, वे उन्हें तार्किक परिणति तक ले जाएं।’’ 

उपयुक्त कार्रवाई करें केंद्रीय एजेंसियां

वाममोर्चा ने यह मांग करते हुए मार्च निकाला कि कोयला, पशु तस्करी, शिक्षक भर्ती अनियमितता समेत जिन विभिन्न मामलों की जांच केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं, उनमें वे उपयुक्त कार्रवाई करे। बोस ने साल्ट लेक में सीजीओ परिसर के निकट एक रैली में आरोप लगाया कि करोड़ों रुपये के सारदा पोंजी घोटाले और नारदा स्टिंग टेप की कई सालों तक जांच के बाद भी सीबीआई अपराधियों को सजा नहीं दिला पाई। 

सरकार की साजिश नाकाम करनी है

वाममोर्चा ने कहा कि सत्तारूढ दल (तृणमूल कांग्रेस) और उसकी सर्वोच्च नेता (ममता बनर्जी) की दिलचस्पी चुनाव जीतने के तरीके खोजने में ज्यादा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उन चुनौतियों की परवाह नहीं है जो पश्चिम बंगाल के लोगों के समक्ष हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें लोगों के अधिकारों को छीनने की सरकार की साजिश नाकाम करनी है। हम गांवों समेत हर जगह पर प्रदर्शन करेंगे।’’