A
Hindi News विदेश अन्य देश आजरबैजान में आग लगी, 30 लोगों की मौत

आजरबैजान में आग लगी, 30 लोगों की मौत

आजरबैजान की राजधानी बाकू में एक नशामुक्ति क्लीनिक में आग लगने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई

Azerbaijan, Fire- India TV Hindi Azerbaijan, Fire

बाकू: आजरबैजान की राजधानी बाकू में एक नशामुक्ति क्लीनिक में आग लगने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय समाचार एजेंसी एपीए ने खबर दी है कि आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। अग्निशमन दल और आजरबैजान के आपात मामलों के मंत्रालय के कर्मचारियों आग पर काबू पाया। 

गृहमंत्रालय के बयान के अनुसार आग स्तानीय समयानुसार सुबह 06:10 बजे लगी. 24 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. आग लगने का काऱण फिलहाल फायर ग्रिड में खराबी बताया जा रहा है. ज्यादातर की मौत दम घुटने से हुई है. 

Latest World News