A
Hindi News विदेश अन्य देश ऑस्ट्रेलिया ने 15 मई तक भारत से आनेवाली उड़ानों पर लगाई रोक

ऑस्ट्रेलिया ने 15 मई तक भारत से आनेवाली उड़ानों पर लगाई रोक

भारत में कोरोना वायरस के कहर की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने यहां आनेवाली उड़ानों पर रोक लगा दी है।

ऑस्ट्रेलिया ने 15 मई तक भारत से आनेवाली उड़ानों पर लगाई रोक- India TV Hindi Image Source : FILE ऑस्ट्रेलिया ने 15 मई तक भारत से आनेवाली उड़ानों पर लगाई रोक

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के कहर की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने यहां आनेवाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। उड़ानों पर रोक का ऐलान प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने किया है। भारत आनेवाली उड़ानों पर 15 मई तक रोक लगाई गई है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के तेजी से फैसले के चलते यह फैसला किया गया। इसके साथ ही उन्होंने महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहायता के लिए तत्काल पैकेज देने की घोषणा भी की।

कैबिनेट की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि भारत से उड़ानों पर लगे प्रतिबंधों की समीक्षा 15 मई को की जाएगी। मॉरिसन ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि भारत एक बहुत विकराल प्रकोप का सामना कर रहा है।’’ ताजा फैसले से सिडनी में सीधी उड़ानों और डार्विन जाने वाली दो उड़ानें प्रभावित होंगी। इस फैसले से हजारों लोग प्रभावित हो सकते हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हैं, जो इस समय भारत में इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं।

आपको बता दें कि भारत में एक दिन में दिन में 3,23,144 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,76,36,307 हो गयी जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों में बताया है कि संक्रमण से 2,771 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या बढ़कर 1,97,894 हो गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है और यह संख्या बढ़कर 28,82,204 हो गयी है जो कुल संक्रमितों का 16.34 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से ठीक होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गयी है।

मंत्रालय के अनुसार संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,45,56,209 हो गयी है जबकि मृत्यु दर गिरकर 1.12 प्रतिशत हो गयी है। भारत में सात अगस्त को कोविड-19 रोगियों की संख्या 20 लाख से अधिक हो गई थी। इसके बाद 23 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गई थी। देश में 19 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या 1.50 करोड़ से अधिक हो गयी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 26 अप्रैल तक 28,09,79,877 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 16,58,700 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। पिछले 24 घंटे में 2771 लोगों की मौत हो गयी। 

इनपुट भाषा

 

Latest World News