A
Hindi News विदेश अन्य देश यमन में मरने वालों का आंकड़ा 5,000 के पार: संयुक्त राष्ट्र

यमन में मरने वालों का आंकड़ा 5,000 के पार: संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने आज कहा कि यमन में मार्च 2015 से अब तक 5,000 नागरिकों की मौत हो चुकी है जिनमें 1,184 बच्चे भी शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र ने इस संघर्ष की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है।

UN- India TV Hindi UN

जेनेवा: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने आज कहा कि यमन में मार्च 2015 से अब तक 5,000 नागरिकों की मौत हो चुकी है जिनमें 1,184 बच्चे भी शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र ने इस संघर्ष की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है। 

मानवाधिकार कार्यालय को यमन में नागरिक मौतों पर नजर रखने का अधिकार दिया गया है। यमन में सरकार के समर्थन में सउुदी अरब के नेतृत्व में ईरान समर्थति हुथी विद्रोहियों और पूर्व राष्ट्रपति यामेनी अली अब्दुल्लाह सालेह के गठजोड़ के खिलाफ हमले शुरू किये गये थे। 

मानवाधिकार कार्यालय ने एक बयान में कहा, मार्च 2015...और 30 अगस्त के बीच कम से कम 5,144 नागरिकों की मौत हो चुकी है जबकि 8,749 घायल हैं। मरने वालों में 1,184 बच्चे शामिल हैं। 

सउदी अरब के नेतृत्व वाले अभियान का संदर्भ देते हुये बयान में कहा गया, बच्चों और कुल मिलाकर नागरिकों की मौत के लिये गठबंधन के हवाई हमले अब भी प्रमुख कारण बने हुये हैं। 

Latest World News