A
Hindi News विदेश अन्य देश मिस्र: आतंकी ठिकानों के खिलाफ कार्रवाई में 13 आतंकियों समेत दो सैन्य अधिकारियों की मौत

मिस्र: आतंकी ठिकानों के खिलाफ कार्रवाई में 13 आतंकियों समेत दो सैन्य अधिकारियों की मौत

मिस्र के सुरक्षा बलों ने अशांत उत्तर शिनाई में आतंकी ठिकानों के खिलाफ कार्रवाई की जिसमें 13 आतंकवादी और दो सैन्य अधिकारी मारे गए।

egypt- India TV Hindi egypt

काहिरा: मिस्र के सुरक्षा बलों ने अशांत उत्तर शिनाई में आतंकी ठिकानों के खिलाफ कार्रवाई की जिसमें 13 आतंकवादी और दो सैन्य अधिकारी मारे गए। यह अभियान उत्तरी और मध्य सिनाई में आतंकवाद के खात्मे के लिए फरवरी में शुरू कार्रवाई का हिस्सा है। (भारतीय राजनयिक ने कहा, मेक इन इंडिया संरक्षणवादी कदम नहीं )

सेना ने एक बयान में कहा कि अभियान में दो अधिकारी मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। कार्रवाई में 13 आतंकी मारे गए और 86 अन्य को गिरफ्तार किया गया। सैन्य बल ने यह भी कहा कि उसने आतंकवादियों के कई ठिकानों को निशाना बनाया और उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया।

जनवरी 2011 में मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को सत्ता से बेदखल किये जाने के बाद उत्तरी सिनाई में कई आतंकी हमले हुए हैं।

Latest World News