A
Hindi News विदेश अन्य देश मिस्र के राष्ट्रपति सीसी रविवार से सऊदी अरब के दौरे पर

मिस्र के राष्ट्रपति सीसी रविवार से सऊदी अरब के दौरे पर

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी रविवार को सऊदी अरब का आधिकारिक दौरा शुरू करेंगे। इस दौरान सीसी सऊदी अरब के सुल्तान सलमान से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार को लेकर चर्चा होगी।

el-sisi- India TV Hindi el-sisi

मिस्र: मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी रविवार को सऊदी अरब का आधिकारिक दौरा शुरू करेंगे। इस दौरान सीसी सऊदी अरब के सुल्तान सलमान से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार को लेकर चर्चा होगी।

ये भी पढ़े

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस दौरान साझा हितों के क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों विशेष रूप से आतकंवाद पर भी चर्चा होगी।

सीसी ने जॉर्डन में अरब सम्मेलन से इतर 30 मार्च को सुल्तान सलमान से मुलाकात की थी। उसी दौरान सुल्तान सलमान ने सीसी को सऊदी अरब आने का निमंत्रण दिया था। यह निमंत्रण ऐसे समय में दिया गया जब सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको ने मिस्र को की जाने वाली तेल की आपूर्ति बहाल कर दी है जिसे अक्टूबर 2016 में बंद कर दिया गया था।

Latest World News