A
Hindi News विदेश अन्य देश मेक्सिको: पटाखों को गोदाम में विस्फोट, 14 लोगों की मौत, 22 घायल

मेक्सिको: पटाखों को गोदाम में विस्फोट, 14 लोगों की मौत, 22 घायल

मेक्सिको में आतिशबाजी के एक गोदाम में हुए विस्फोट में करीब 14 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 5 बच्चे भी शामिल हैं।

Representative Photo | AP- India TV Hindi Representative Photo | AP

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको में आतिशबाजी के एक गोदाम में हुए विस्फोट में करीब 14 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 5 बच्चे भी शामिल हैं। इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि 14 मृतकों के अलावा 22 लोग घायल हैं।

प्यूब्ला राज्य के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, डिओडोरो कैरास्को सिनको रेडियो से कहा कि विस्फोट सोमवार शाम मध्य प्यूब्ला राज्य के एक ग्रामीण इलाके में हुआ। यह इलाका मेक्सिको सिटी से दक्षिणपूर्व में करीब 200 किमी दूर स्थित है। इस हादसे से 5 महीने पहले मेक्सिको सिटी के उत्तरी किनारे पर इसी तह के एक हादसे में 30 लोग मारे गए थे और 70 लोग घायल हो गए थे।

हादसे में एक दर्जन से ज्यादा बच्चे 90 फीसदी जल गए हैं। मैक्सिको में पटाखा बनाने के दौरान ऐसे हादसे अक्सर होते रहते हैं।

Latest World News