A
Hindi News विदेश अन्य देश हवाईयात्रा में बैन सामान ले जाने के लिए क्या तिकड़में आज़माते हैं यात्री, जानिए

हवाईयात्रा में बैन सामान ले जाने के लिए क्या तिकड़में आज़माते हैं यात्री, जानिए

नई दिल्ली:  हवाईजहाज़ में सफर करने के दौरान हम देखते हैं कि एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी स्टाफ यात्रियों के सामान की कितनी अच्छी तरह से चेंकिंग करता है। दरअसल यात्रियों की ही सुरक्षा के मद्देनज़र इतनी

बैन सामान ले जाने के...- India TV Hindi बैन सामान ले जाने के लिए क्या तिकड़में आज़माते हैं यात्री

नई दिल्ली:  हवाईजहाज़ में सफर करने के दौरान हम देखते हैं कि एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी स्टाफ यात्रियों के सामान की कितनी अच्छी तरह से चेंकिंग करता है। दरअसल यात्रियों की ही सुरक्षा के मद्देनज़र इतनी कड़ी छानबीन की जाती है। विमान में किसी भी प्रकार का संदिग्ध सामान ले जाना बिल्कुल मना होता है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सिक्योरिटी स्टाफ की इतनी मुस्तैदी के बावजूद कई बार कुछ लोग चोरी-छिपे विमान में ऐसा सामान ले जाने में कामयाब हो जाते हैं, जिन्हें ले जाने की सख्त मनाही है। आज हम आपको दिखाना चाहते है कि विमान में लोग चोरी-छिपे क्या-क्या ले जाने की कोशिश करते हैं।


1. दुबई से दिल्ली आते समय एक व्यक्ति अपनी जेब में छोटी से बंदरिया को छुपा कर ले जा रहा था।

अगली स्लाइड में देखें और तस्वारें

Latest World News