A
Hindi News विदेश अन्य देश फिलीपीन में क्रिसमस पर आए तूफान ने मचाई भारी तबाही, 28 की मौत 12 लापता

फिलीपीन में क्रिसमस पर आए तूफान ने मचाई भारी तबाही, 28 की मौत 12 लापता

दक्षिण पूर्व एशियाई देश फिलीपीन के मध्य क्षेत्र में क्रिसमस के दिन आए तूफान ने भारी तबाही मचाई है।

<p>Typhoon </p>- India TV Hindi Typhoon 

मनीला। दक्षिण पूर्व एशियाई देश फिलीपीन के मध्य क्षेत्र में क्रिसमस के दिन आए तूफान ने भारी तबाही मचाई है। दूरदराज के गांवों और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में तबाही मचाने वाले भीषण तूफान ‘फनफोन’ के कारण कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग लापता हो गये। तूफान के कारण हजारों लोगों को बेघर पड़ा। 

तूफान की ‍विभीषिका इतनी अधिक थी कि एक आपदा प्रतिक्रिया अधिकारी ने क्रिसमस के दिन इलोइलो प्रांत के तटीय शहर बाटाड को "घोस्ट टाउन" के रूप में वर्णित किया। अधिकारियों ने मध्य फिलीपीन में 28 लोगों की मौत होने की पुष्टि की। मध्य क्षेत्र में 25,000 से अधिक लोग बंदरगाहों के पास फंसे हुए हैं। 

मध्य फिलीपीन में इस तूफान के कारण लाखों लोगों के क्रिसमस के जश्न पर विराम लग गया। पुलिस ने बताया कि एक के बाद एक कई द्वीप तूफान की चपेट में आते गए। बड़ी संख्या में लोगों को राहत शिविरों में ले जाया गया।

Latest World News