A
Hindi News विदेश अन्य देश सोमालिया: राजधानी मोगादिशू में विस्फोट से 15 लोगों की मौत, कई घायल

सोमालिया: राजधानी मोगादिशू में विस्फोट से 15 लोगों की मौत, कई घायल

मोगादिशू के एक व्यस्त बाजार में रविवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। यह बम विस्फोट शहर बाजार के उस हिस्से में हुआ, जहां कई फूड स्टैंड्स स्थित हैं।

Mogadishu Blast | AP Photo- India TV Hindi Mogadishu Blast | AP Photo

मोगादिशू: अफ्रीकी देश सोमालिया में आतंक का कहर जारी है। पिछले कुछ महीनों में यहां बम विस्फोटों में कई जानें जा चुकी हैं। इस देश की राजधानी मोगादिशू के एक व्यस्त बाजार में रविवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। यह बम विस्फोट शहर बाजार के उस हिस्से में हुआ, जहां कई फूड स्टैंड्स स्थित हैं।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस अधिकारी कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि राजधानी में मदीना इलाके के कावो गोदे में हुआ यह विस्फोट शक्तिशाली था जो शायद किसी कार बम से किया गया। विस्फोट से दुकानों को बहुत नुकसान पहुंचा। हुसैन ने बताया कि विस्फोट में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। 

Mogadishu Blast | AP Photo

विस्फोट के बाद दुकान के मलबे समेटता व्यक्ति। (AP)

सूत्रों के मुताबिक, घायलों में से कई की हालत गंभीर है और मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

Latest World News