A
Hindi News विदेश अन्य देश माली में सैन्य ठिकाने पर आतंकवादी हमला, 53 सैनिकों की मौत

माली में सैन्य ठिकाने पर आतंकवादी हमला, 53 सैनिकों की मौत

देश के पूर्वोत्तर हिस्से में शुक्रवार को माली सेना के एक ठिकाने पर हुए ‘‘आतंकवादी हमले’’ में 53 सैनिकों की मौत हो गई। सरकार ने कहा कि अभी तक 53 लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि स्थिति अब ‘‘नियंत्रण’’ में है।

<p>Map</p>- India TV Hindi Map

बमाको: देश के पूर्वोत्तर हिस्से में शुक्रवार को माली सेना के एक ठिकाने पर हुए ‘‘आतंकवादी हमले’’ में 53 सैनिकों की मौत हो गई। सरकार ने कहा कि अभी तक 53 लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि स्थिति अब ‘‘नियंत्रण’’ में है। वहीं, सेना ने कहा कि मेनका क्षेत्र में इंडेलिमने स्थित चौकी पर हुए हमले की जांच जारी है। हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। 

माली सरकार ने इसे ‘‘आतंकवादी हमला’’ बताते हुए इसकी निंदा की। साथ ही बिना कोई सटीक आंकड़ा दिए कई लोगों के मारे जाने तथा घायल होने की बात भी कही। सुरक्षा मजबूत करने और हमलावरों को पकड़ने के लिए मौके पर अतिरिक्त बल भेज दिये गए हैं। माली सेना के 2012 में हुई बगावत में विद्रोहियों को मात देने में विफल रहने के बाद से उत्तरी माली अल-कायदा से जुड़े जिहादियों के नियंत्रण में है। 

गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले ही बुर्किना फासो से लगी सीमा के पास जिहादियों के हमले में 40 सैनिक मारे गए थे।

Latest World News