A
Hindi News विदेश अन्य देश फ्लैशबैक 2017: लंबे संघर्ष के बाद सऊदी की महिलाओं को मिले ये खास अधिकार

फ्लैशबैक 2017: लंबे संघर्ष के बाद सऊदी की महिलाओं को मिले ये खास अधिकार

इन सभी घटनाओं के बीच दुनिया में कुछ अच्छी चीजें भी इस साल हुई। साल 2017 में देश-विदेश में महिलाओं के अधिकारों और उनकी स्थिति सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए।

saudi arabia

स्टेडियम में जाकर मैच देखने की आजादी: कुछ वक्त पहले सऊदी अरब में महिलाओं को पार्षद चुनाव लडऩे की इजाजत फिर ड्राइविंग और अब किंग मोहम्मद बिन सलमान ने महिलाओं को लेकर एक और बड़ा ऐलान किया है। किंग के नए फैसले में महिलाओं को स्टेडियम में जाकर मैच देखने की इजाजत मिलेगी। यह नियम आने वाले साल से लागू होगा।

सऊदी किंग देश और समाज में आधुनिक बदलाव का समर्थन करते हैं और वह इन फैसलों को अर्थव्यवस्था में बढ़ावा देने के मकसद से भी देख रहे हैं। जल्द ही अरब में तीन स्टेडियमों को महिलाओं के बैठने के हिसाब तैयार किया जाएगा जो अगले साल तक तैयार हो जाएंगे।

अगली स्लाइड में पढ़ें सऊदी अरब की महिलाओं को मिले नए अधिकार

Latest World News