A
Hindi News विदेश अन्य देश ट्रंप ने दी थी युद्ध की धमकी, विरोध में वेनेजुएला के नागरिकों ने बंदूक चलाना सीखा

ट्रंप ने दी थी युद्ध की धमकी, विरोध में वेनेजुएला के नागरिकों ने बंदूक चलाना सीखा

काराकस सैन्य अकादमी में सैनिकों ने असैन्य नागरिकों को मुक्के का इस्तेमाल करना, राइफल, बजूका और युद्धक विमानों को मार गिराने वाली बंदूकें चलाना सिखाया।

Venezuelan military drills | AP Photo- India TV Hindi Venezuelan military drills | AP Photo

काराकस: अमेरिका की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से सैन्य अभियान की धमकी मिलने के बाद उनका प्रतिरोध करते हुए वेनेजुएला की सेना ने आम नागरिकों को राइफल और मिसाइल चलाना तथा हाथा-पाई करना सिखाया। सोशलिस्ट राष्ट्रपति निकोलस मादुरो द्वारा शनिवार को घोषित दो दिन के सैन्य अभ्यास में युद्धक विमान, टैंक और नेशनल बोलिवियन आर्मी के 2 लाख सैनिकों के साथ 7 लाख रिजर्विस्ट और आम नागरिक भाग ले रहे हैं।

काराकस सैन्य अकादमी में सैनिकों ने असैन्य नागरिकों को मुक्के का इस्तेमाल करना, राइफल, बजूका और युद्धक विमानों को मार गिराने वाली बंदूकें चलाना सिखाया। उन्हें अन्य सैन्य अभ्यास भी करवाए गए। अभ्यास के दौरान अपनी राइफल से निशाने को नष्ट करने के बाद 60 वर्षीय महिला एरिका एवेनदानो ने कहा, ‘यांकीज आऊट।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आशा करती हूं कि कुछ ना हो, लेकिन हम सभी प्रकार के हालात के लिए तैयार हैं।’

इस महीने की शुरुआत में ट्रंप ने वेनेजुएला को धमकी दी थी कि अमेरिका जरूरत पड़ने पर सैन्य कार्रवाई सहित उसके खिलाफ सभी प्रकार के विकल्पों पर विचार कर रहा है। सैनिकों से बंदूक चलाना सीखने के बाद 3 बच्चों के पिता 23 वर्षीय ग्रेगोरियो वाल्देरामा का कहना है कि वह अपने देश और परिवार की रक्षा करना सीख रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें शायद राइफल चलाना या गोली मारना नहीं आता, लेकिन हम सीख रहे हैं।’

Latest World News