A
Hindi News विदेश अन्य देश दुनियाभर में कोरोना वायरस के 27.36 करोड़ मामले, अब तक 53.4 लाख से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत

दुनियाभर में कोरोना वायरस के 27.36 करोड़ मामले, अब तक 53.4 लाख से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 50,706,733 और 805,823 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

<p>दुनियाभर में कोरोना...- India TV Hindi Image Source : PTI दुनियाभर में कोरोना वायरस के 27.36 करोड़ मामले

Highlights

  • 8.63 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है
  • कोरोना मामलों में अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है
  • कोरोना मामलों में दूसरा सबसे प्रभावित देश भारत है

वाशिंगटन: दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 27.36 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 53.4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 8.63 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। शनिवार की सुबह अपने ताजा अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान में वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की संख्या बढ़कर क्रमश: 273,668,314, 5,344,177 और 8,635,127,558 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 50,706,733 और 805,823 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

कोरोना मामलों में दूसरा सबसे प्रभावित देश भारत है, जहां कोरोना संक्रमितों के 34,726,049 मामले हैं जबकि 476,869 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 22,204,941 मामले हैं जबकि 617,395 लोगों की मौत हुई हैं।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश यूके (11,254,404), रूस (9,982,735), तुर्की (9,138,535), जर्मनी (6,757,684), फ्रांस (8,623,131), ईरान (6,167,650), स्पेन (5,455,527), अर्जेटीना (5,382,290), इटली (5,336,795) और कोलंबिया (5,103,269) हैं।

जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा लोगों की मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें मेक्सिको (297,356), रूस (289,292), पेरू (202,076), यूके (147,509), इंडोनेशिया (143,986), इटली (135,421), ईरान (130,992), कोलंबिया (129,345), फ्रांस (122,318), अर्जेटीना (116,892) और जर्मनी (107,812) शामिल हैं।

Latest World News