A
Hindi News विदेश अन्य देश Air India Express Flight: मस्कट एयरपोर्ट पर उड़ान भरने से पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से उठा धुआं, 147 लोग थे सवार

Air India Express Flight: मस्कट एयरपोर्ट पर उड़ान भरने से पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से उठा धुआं, 147 लोग थे सवार

Air India Express Flight: एयर इंडिया एक्सप्रेस IX-442, VT-AXZ की फ्लाइट में 147 लोग सवार थे। इसमें चालक दल के 6 सदस्य शामिल थे। सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

Air India Express Flight- India TV Hindi Image Source : PTI Air India Express Flight

Highlights

  • विमान के इंजन नंबर-2 से धुआं निकलता दिखा
  • इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है: डीजीसीए
  • घटना को लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी: DGCA

Air India Express Flight: एयर इंडिया एक्सप्रेस की मस्कट से कोच्चि जाने वाली फ्लाइट को बुधवार को उड़ान भरने से रोक दिया गया। भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशक (DGCA) ने कहा है कि यात्रियों को विमान के इंजन नंबर-2 से धुआं निकलता दिखा। इसके बाद सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित निकाल लिया गया। डीजीसीए के मुताबिक, यात्रियों के लिए एक रिलीफ फ्लाइट का भी इंतजाम किया गया है। डीजीसीए ने कहा इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और घटना को लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

यात्रियों को भारत लाने के लिए दूसरी फ्लाइट का इंतजाम 

एयर इंडिया एक्सप्रेस IX-442, VT-AXZ की फ्लाइट में 147 लोग सवार थे। इसमें चालक दल के 6 सदस्य शामिल थे। सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। मस्कट एयरपोर्ट पर उड़ान से ठीक पहले विमान से धुंआ निकलता हुआ नजर आया। विमान में धुआं किस कारण से आया इसकी जांच की जा रही है। उड़ान से ठीक पहले धुआं निकलने के कारण यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। यात्रियों को भारत लाने के लिए दूसरी फ्लाइट का इंतजाम किया गया है।=

25 अगस्त को एयर इंडिया की फ्लाइट की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग

इससे पहले 25 अगस्त को सिडनी से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। हालांकि, यह इमरजेंसी लैंडिंग 50 साल के यात्री को सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से कराई गई थी। अधिकारियों ने बताया था कि यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए स्लाइड का इस्तेमाल किया गया। यात्री इमरजेंसी स्लाइड के जरिए विमान से बाहर निकले।

{img-83442}

एयर इंडिया की फ्लाइट को मस्कट की ओर डायवर्ट करना पड़ा था

वहीं, जुलाई में कालीकट से दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को मस्कट की ओर डायवर्ट करना पड़ा था। दरअसल, फ्लाइट में कुछ जलने की गंध आ रही थी। किसी अनहोनी से बचने के लिए फ्लाइट को मस्कट की ओर डायवर्ट कर दिया गया था। वहीं, 14 जुलाई को दिल्ली से वडोदरा जा रही एक इंडिगो की फ्लाइट 6E-859 की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। बताया गया था कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी आई थी, जिसके बाद एहतियात के तौर पर इसकी आपात लैंडिंग कराई गई थी। 14 जुलाई को ही दिल्ली से मणिपुर की राजधानी इंफाल जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2615 को खराब मौसम के चलते कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा था।

Latest World News