A
Hindi News विदेश अन्य देश इजरायल-हमास युद्ध के बीच ईरान ने हवा में छोड़ दिया जानवरों से भरा ये "कैप्सूल", अंतरिक्ष में मच गया हंगामा

इजरायल-हमास युद्ध के बीच ईरान ने हवा में छोड़ दिया जानवरों से भरा ये "कैप्सूल", अंतरिक्ष में मच गया हंगामा

इजरायल-हमास युद्ध के बीच ईरान ने अंतरिक्ष में लंबी छलांग लगाकर सबको चौंका दिया है। ईरान ने युद्ध के बीच एक कैप्सूल में कई जानवरों को भरकर अंतरिक्ष में विशेष मिशन पर भेज दिया है। इससे करीब 10 वर्ष पहले ईरान ने एक बार बंदर को अंतरिक्ष में भेजने और उसे धरती पर सफलतापूर्वक लाने का दावा किया है।

प्रतीकात्मक फोटो। - India TV Hindi Image Source : AP प्रतीकात्मक फोटो।
इजरायल-हमास युद्ध के बीच ईरान ने बड़ा कमाल किया है। इससे पूरी दुनिया हैरान रह गई है। एक तरफ इजरायली सेना हमास के आतंकियों से लड़ रही है तो दूसरी ओर ईरान ने इजरायल और अमेरिका को चौंकाते हुए बड़ा अंतरिक्ष मिशन लांच किया है। युद्ध के बीच ईरान ने अंतरिक्ष में एक ऐसा कैप्सूल छोड़ है, जो जानवरों से भरा हुआ है। इस कैप्सूल में एक, दो नहीं...बल्कि कई जानवर हैं। ईरान की ओर से अंतरिक्ष में यह कैप्सूल छोड़े जाने के बाद से ही हंगामा मच गया है। ईरान के इस अंतरिक्ष मिशन पर अमेरिका और इजरायल समेत दुनिया के अन्य देशों की बेहद पैनी नजर है। 
 
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार ईरान ने अंतरिक्ष में युद्ध के बीच इन जानवरों को किस लिए भेजा है?....आपको बता दें कि ईरान आने वाले वर्षों में अंतरिक्ष में बड़े मानव मिशन की तैयारी में है। ईरान ने बुधवार को कहा कि उसने आने वाले वर्षों में मानव मिशन की तैयारी के तहत इस ‘कैप्सूल’ में जानवरों को अंतरिक्ष की कक्षा में भेजा है। ताकि अगले मिशन में मानवों को अंतरिक्ष में भेजा जा सके। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना’ ने दूरसंचार मंत्री ईसा जारेपुर के हवाले से कहा कि कैप्सूल को कक्षा में 130 किलोमीटर प्रक्षेपित किया गया।
 

कौन-कौन से जानवरों को ईरान ने अंतरिक्ष में भेजा

जारेपुर ने कहा कि यह कैप्सूल 500 किलोग्राम वजन का था। इसमें कई प्रकार के कई जानवर हैं। कैप्सूल के प्रक्षेपण का उद्देश्य आने वाले वर्षों में ईरानी अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजना है। उन्होंने यह नहीं बताया कि कैप्सूल में किस तरह के जानवर थे। ईरान उपग्रहों और अन्य अंतरिक्ष यान के सफल प्रक्षेपण की घोषणा करता रहता है। सितंबर में, ईरान ने कहा कि उसने आंकड़े एकत्र करने वाला उपग्रह अंतरिक्ष में भेजा है। ईरान ने 2013 में कहा कि उसने एक बंदर को अंतरिक्ष में भेजा और उसे सफलतापूर्वक धरती पर वापस भी लेकर आया गया। ​ (एपी)

Latest World News