A
Hindi News विदेश अन्य देश VIDEO: पार्लियामेंट में महिला MP को अचानक पीटने लगा विपक्षी दल का सांसद

VIDEO: पार्लियामेंट में महिला MP को अचानक पीटने लगा विपक्षी दल का सांसद

सदन में जिस वक्त यह हंगामा हुआ उस समय बजट सत्र चल रहा था। इसी दौरान सत्ताधारी पक्ष की सांसद एमी नादिये गनीबी और विपक्षी पक्ष के सांसद मस्साता साम्ब के बीच बहस शुरू हो गई।

वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर

हर देश की संसद में नेताओं के बीच बहसबाजी होते अक्सर दिख जाती है, लेकिन पार्लियामेंट में थप्पड़ जड़ना और हाथापाई करना चौंकाने वाला है। हालांकि, ऐसा ही एक मामला अफ्रीकी देश सेनेगल से सामने आया है। जहां पार्लियामेंट में एक सांसद, सत्ताधारी महिला सांसद के साथ हाथापाई पर उतर आया। गुस्से में महिला ने भी सांसद पर कुर्सी फेंक दी। दोनों नेताओं के बीच लड़ाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

संसद में तब बजट सत्र चल रहा था

बताया जा रहा है कि सदन में जिस वक्त यह हंगामा हुआ उस समय बजट सत्र चल रहा था। इसी दौरान सत्ताधारी पक्ष की सांसद एमी नादिये गनीबी और विपक्षी पक्ष के सांसद मस्साता साम्ब के बीच बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि मस्साता अपनी सीट से उठकर सीधे महिला सांसद के पास पहुंचे और थप्पड़ जड़ना शुरू कर दिया।

थप्पड़ लगने पर महिला सांसद भड़क गईं और उन्होंने अपनी सीट से उठकर विपक्षी दल के सांसद पर कुर्सी चला दी। इस बीच, सदन में मौजूद नेता बीच-बचाव करने के लिए आगे आए और दोनों नेताओं को शांत कराने की कोशिश करने लगे। 

महिला सांसद पर थप्पड़ जड़ने को लेकर सत्ताधारी दल के नेता विरोध दर्ज कर रहे हैं। पार्टी नेताओं की ओर से विपक्षी दल के नेता के इस हमले की निंदा की गई है। थप्पड़ मारने वाले सांसद के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। 

Latest World News