A
Hindi News विदेश अन्य देश '15 मिनट में वो हमें मार देते', वेनेजुएला में ऑपरेशन मादुरो वाली रात क्या हुआ? रोड्रिग्ज का बड़ा खुलासा

'15 मिनट में वो हमें मार देते', वेनेजुएला में ऑपरेशन मादुरो वाली रात क्या हुआ? रोड्रिग्ज का बड़ा खुलासा

वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति ने दावा किया है कि अमेरिकी सेना ने उन्हें अमेरिका की बातें मानने के लिए सिर्फ 15 मिनट का समय दिया था। अगर वो मांगे नहीं मानते तो मंत्रिमंडल के सदस्यों को मार डालने की धमकी दी गई थी।

अमेरिकी सेना ने दी थी जान से मारने की धमकी। - India TV Hindi Image Source : AP अमेरिकी सेना ने दी थी जान से मारने की धमकी।

हाल ही में अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो का अपहरण कर लिया था। इस घटना के बाद से पूरी दुनिया में खलबली मच गई। वहीं अब मादुरो के बाद वेनेजुएला की सत्ता में आईं कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज का एक वीडियो लीक हुआ है। अमेरिकी हमले के सात दिन बाद वेनेजुएला में एक बैठक हुई थी। इसी बैठक के दौरान की यह वीडियो बताई जा रही है। वीडियो में रोड्रिग्ज ने यह दावा किया है कि जब पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ा गया, तो अमेरिकी सेना ने उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को 15 मिनट का समय दिया कि वे अमेरिका की मांगों को मानें वरना उन्हें मार डालेंगे।

मादुरो और उनकी पत्नी की हत्या की कही बात

वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने कहा कि राष्ट्रपति के अपहरण के पहले ही मिनट से धमकियां मिलनी शुरू हो गई थीं। रोड्रिग्ज ने कहा कि अमेरिकी सशस्त्र बलों ने उन्हें बताया था कि मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस की हत्या कर दी गई है। उन्हें नहीं पता था कि उनका अपहरण किया गया था। उन्होंने जवाब दिया कि वह, उनके भाई और कैबेलो उसी अंजाम के लिए तैयार थे। रोड्रिग्ज के मुताबिक अमेरिका ने डियोसडाडो (कैबेलो, गृह मंत्री), जॉर्ज रोड्रिगेज (कार्यवाहक राष्ट्रपति के भाई और संसदीय अध्यक्ष) और मुझे 15 मिनट का समय दिया था।

राजनीतिक सत्ता बचानी थी जरूरी

लीक वीडियो में रोड्रिगेज को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उनकी प्राथमिकता वेनेजुएला की राजनीतिक सत्ता को बचाना थी, इसीलिए उन्होंने मांगें मान लीं। रिकॉर्डिंग में रोड्रिगेज ने कहा कि इन परिस्थितियों में जिम्मेदारी लेना बहुत दुखदायी था। उन्होंने कहा, "मैं आपको बता दूं, हम आज भी उस बयान पर कायम हैं, क्योंकि धमकियां और ब्लैकमेल लगातार जारी हैं, और हमें धैर्य और रणनीतिक सूझबूझ के साथ, स्पष्ट उद्देश्यों के साथ आगे बढ़ना होगा। बता दें कि ऑपरेशन मादुरो के बाद से ऐसी खबरें थीं कि अमेरिका ने मादुरो को पकड़ने से पहले रोड्रिगेज और उनके भाई ने ट्रंप के साथ सहयोग करने की कसम खाई थी। हालांकि, वीडियो से पता चलता है कि शासन के बाकी सदस्य देशद्रोही करार दिए जाने से चिंतित थे।

यह भी पढ़ें-

"तुमने क्या किया?", मिनेयापोलिस में संघीय एजेंटों की बर्बरता के नए VIDEO ने दुनिया को दहलाया

डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को दी धमकी: चीन के साथ डील की तो 100% टैरिफ लगा दूंगा, अब क्या करेंगे कार्नी

Latest World News