A
Hindi News विदेश एशिया चीन: सोने की 2 खदानों में दुर्घटना, 10 लोगों की मौत

चीन: सोने की 2 खदानों में दुर्घटना, 10 लोगों की मौत

मध्य चीन के हेनान प्रांत में आस-पास स्थित सोने की खदानों में 2 अलग-अलग दुर्घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई।

Henan, China- India TV Hindi Henan, China

बीजिंग: मध्य चीन के हेनान प्रांत में आस-पास स्थित सोने की खदानों में 2 अलग-अलग दुर्घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारी ने बताया कि लिंगबाओ शहर में स्थित चाइना नेशनल गोल्ड ग्रुप की क्विन्लिंग सोने की खदान में धुआं भर गया जिसमें 12 श्रमिक और मैनेजमेंट के 6 लोग फंस गए। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बचावकर्मियों ने शुक्रवार रात खदान से 7 शवों को बाहर निकाला। खदान में मिले 10 जीवित लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनमें से एक की मौत हो गई और 9 का इलाज चल रहा है। खदान में फंसा एक व्यक्ति अभी भी लापता है, लेकिन खदान में बड़ी मात्रा में कार्बन मोनोऑक्साइड होने और कम दृश्यता की वजह से बचाव एवं खोज अभियान को रोकना पड़ा।

इसी तरह का एक और हादसा पास में स्थित सोने की खदान में शुक्रवार की दोपहर में हुआ जिसमें 6 खनिक फंस गए। खबर के मुताबिक शाम तक 4 को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन 2 लोगों को बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई थी।

Latest World News