A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान: सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 11 अफगान आतंकवादी मारे गए

पाकिस्तान: सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 11 अफगान आतंकवादी मारे गए

पेशावर: पाकिस्तान के अशांत उत्तरपश्चिम कबायली क्षेत्र में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 11 अफगान आतंकवादी मारे गए। यह घटना खुर्रम एजेंसी के सपारकोट और पारा चमकानी इलाके की है।

 11 afghan militants were killed in an encounter with...- India TV Hindi 11 afghan militants were killed in an encounter with pakistan security forces

पेशावर: पाकिस्तान के अशांत उत्तरपश्चिम कबायली क्षेत्र में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 11 अफगान आतंकवादी मारे गए। यह घटना खुर्रम एजेंसी के सपारकोट और पारा चमकानी इलाके की है।

अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ में कम से कम दो सैनिक घायल हुए हैं। ये आतंकी अफगानिस्तान से खैबर एजेंसी होते हुए खुर्रम एजेंसी में दाखिल होने की कोशिश में थे। सुरक्षा बलों ने इन्हें रोका और फिर गोलीबारी शुरू हो गई। गोलीबारी के दौरान 11 अफगान आतंकवादी मारे गए और कई घायल हो गए।

सुरक्षा बलों ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों के शव राजनीतिक प्राधिकार को सौंपे जाएंगे। सिंध प्रांत की सूफी लाल शाहबाज कलंदर की दरगाह पर आत्मघाती विस्फोट के बाद पाकिस्तान ने आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की है।

Latest World News