A
Hindi News विदेश एशिया पूर्वी चीन में मछली पकड़ने वाली नौका डूबी, 12 लोगों की मौत, चार लापता

पूर्वी चीन में मछली पकड़ने वाली नौका डूबी, 12 लोगों की मौत, चार लापता

चीन के झेजियांग प्रांत में समुद्र में रविवार को मछली पकड़ने वाली एक नौका डूब गई, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लापता हैं। 

पूर्वी चीन में मछली पकड़ने वाली नौका डूबी, 12 लोगों की मौत, चार लापता- India TV Hindi Image Source : @CGTNOFFICIAL पूर्वी चीन में मछली पकड़ने वाली नौका डूबी, 12 लोगों की मौत, चार लापता

बीजिंग। चीन के झेजियांग प्रांत में समुद्र में रविवार को मछली पकड़ने वाली एक नौका डूब गई, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लापता हैं। वहीं हादसे में 16 लोगों को बचा लिया गया है।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, चालक दल के 20 सदस्यों में से चार को जीवित बचा लिया गया और लापता लोगों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है। इसने बताया कि समुद्री खोज एवं बचाव केंद्र को आज सुबह 4:28 बजे नौका के पलटने के बारे में सूचना मिली। राहत एवं बचाव कार्य के लिए हेलीकॉप्टर भी भेजे गए और पास में मछली पकड़ रहीं अन्य नौकाएं भी राहत अभियान में लग गईं।

 

Latest World News