A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान में वैन में आग लगने से 14 यात्रियों की मौत

पाकिस्तान में वैन में आग लगने से 14 यात्रियों की मौत

पाकिस्तान के रावलपिंडी में मंगलवार को एक वैन में आग लगने से चार बच्चों सहित 14 लोगों की मृत्यु हो गई। ये हादसा तब हुआ जब वैन एक ट्रैलर से टकरा गई और उसमें आग सह गई।

van catches fire in pakistan- India TV Hindi van catches fire in pakistan

पाकिस्तान के रावलपिंडी में मंगलवार को एक वैन में आग लगने से चार बच्चों सहित 14 लोगों की मृत्यु हो गई। ये हादसा तब हुआ जब वैन एक ट्रैलर से टकरा गई और उसमें आग सह गई। 

डॉन न्यूज़ के अनुसार हादसे में पांच लोगों की तो घटनास्थल पर हो मौत हो गई जबकि नौ घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों की स्थिति गंभीर बताई जाती जा रही है। शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी शिनाख़्त मुश्किल है। इनकी पहचान के लिए DNA टेस्ट किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग वैन में लगे CNG सिलैंडर की वजह से लगी। लेकिन अधिकारियों का मानना है कि ग़लती ड्राइवर की थी जो सो गया था और जिसकी वजह से वैन टकरा गई।

पाकिस्तान में 2011 से अब तक 9,000 सड़क दुर्घटनाओं में 4,500 से ज़्यादा लोगों की मौत हुईं हैं।

Latest World News