A
Hindi News विदेश एशिया चीन: कोयला खदान में विस्फोट से 19 की मौत, कई घायल

चीन: कोयला खदान में विस्फोट से 19 की मौत, कई घायल

बीजिंग: उत्तर-पश्चिम चीन के निंगशिया हुई स्वायत्त क्षेत्र में मंगलवार को कोयला खदान में हुए घातक विस्फोट में 19 लोगों की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच के बाद बुधवार सुबह एक प्रेस सम्मेलन आयोजित कर

china- India TV Hindi china

बीजिंग: उत्तर-पश्चिम चीन के निंगशिया हुई स्वायत्त क्षेत्र में मंगलवार को कोयला खदान में हुए घातक विस्फोट में 19 लोगों की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच के बाद बुधवार सुबह एक प्रेस सम्मेलन आयोजित कर इस घटना का कारण अवैध खनन बताया गया है।

यह विस्फोट सुबह सात बजे एक छोटी-सी कोयले की खदान में हुआ, जो शिजुईशान शहर की लिनली कोल माइनिग कॉर्पोरेशन कंपनी से संबंधित है। दुर्घटना के दौरान खदान में 20 मजदूर भूमिगत काम कर रहे थे।

सम्मेलन के अनुसार, कंपनी के लिए जिम्मेदार लोगों को पुलिस नियंत्रण के अंतर्गत रखा गया है। अभी तक फिलहाल 19 कर्मियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और एक लापता है। राहत कार्य जारी है। डिप्टी मेयर वू योगू ने एक प्रेस सम्मेलन में कहा कि गैस और मलबे की अधिकता बचाव के प्रयासों में बाधा उत्पन्न कर रही है।

Latest World News