A
Hindi News विदेश एशिया तुर्की की सेना ने सीरिया में IS के 30 आतंकियों को मार गिराया

तुर्की की सेना ने सीरिया में IS के 30 आतंकियों को मार गिराया

तुर्की की सेना ने दावा किया है कि उसके सैन्य अभियान में उत्तरी सीरिया के अल-बाब क्षेत्र में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (IS) के 30 आतंकवादी मारे गए हैं।

Turkish Airforce | AP Photo- India TV Hindi Turkish Airforce | AP Photo

अंकारा: तुर्की की सेना ने दावा किया है कि उसके सैन्य अभियान में उत्तरी सीरिया के अल-बाब क्षेत्र में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (IS) के 30 आतंकवादी मारे गए हैं। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

तुर्की जनरल स्टाफ ने मंगलवार को बताया कि सेना ने आतंकवादियों से संबंधित 207 ठिकानों पर गोलाबारी की। सेना ने आतंकवादियों के छिपने के ठिकानों, आतंकवादियों द्वारा आदेश जारी करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ठिकानों सहित उनके कई हथियारों व वाहनों को भी नष्ट कर दिया।

तुर्की ने पिछले साल अगस्त से IS और सीरियन कुर्दिश डेमोक्रेटिक यूनियन पार्टी (PYD) की सैन्य शाखा सीरियन कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स (YPG) के खिलाफ शुरू किए गए यूफ्रेट्स शील्ड ऑपरेशन में कुल 3,550 विस्फोटक उपकरणों और 55 सुरंगों को नष्ट किया है।

Latest World News