A
Hindi News विदेश एशिया डकैती के मामले में जेएमबी के 7 कार्यकर्ता गिरफ्तार

डकैती के मामले में जेएमबी के 7 कार्यकर्ता गिरफ्तार

ढाका: प्रतिबंधित जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के सात कारिंदों को डकैती के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया, हमारी आतंकवाद निरोधी इकाई (CTU) ने पिछली रात सोने के

7 jmb workers arrested in case of robbery- India TV Hindi 7 jmb workers arrested in case of robbery

ढाका: प्रतिबंधित जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के सात कारिंदों को डकैती के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया, हमारी आतंकवाद निरोधी इकाई (CTU) ने पिछली रात सोने के ढेर सारे जेवरात के साथ तेजगांव इलाके से उन्हें गिरफ्तार किया है, माना जाता है कि वे जेएमबी के सदस्य हैं और अपनी गतिविधियां चलाने के लिए अभी डकैती में संलिप्त हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि विशेष पुलिस इकाई ने उनके पास से चार पिस्तौलें, एक लैपटॉप, कई लाख टका और कीमती सामान भी जब्त किया है जिसके बारे में माना जाता है कि उन्होंने पहले लूटा होगा। उल्लेखनीय है कि राजधानी ढाका के एक कैफे पर एक जुलाई के आतंकवादी हमले के बाद देश में आतंकवाद निरोधी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस हमले में 17 विदेशियों सहित 22 लोग मारे गए थे।

Latest World News