A
Hindi News विदेश एशिया चीन में कोरोना के 8 नए आयातित मामले, कुल संख्या बढ़कर 3,866 हुई

चीन में कोरोना के 8 नए आयातित मामले, कुल संख्या बढ़कर 3,866 हुई

चीन में सोमवार को कोरोनावायरस के आठ नए आयातित मामले सामने आए जिससे आयातित मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,866 हो गई।

<p>चीन में कोरोना के 8 नए...- India TV Hindi Image Source : PTI (REPRESENTATIONAL IMAGE) चीन में कोरोना के 8 नए आयातित मामले

बीजिंग: चीन में सोमवार को कोरोनावायरस के आठ नए आयातित मामले सामने आए जिससे आयातित मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,866 हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि शंघाई, फुजियान और सिचुआन में दो-दो और बीजिंग और शांक्सी में एक-एक नए आयातित मामले दर्ज किए गए।

आयोग ने कहा कि आयातित मामलों में से कुल 3,621 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 245 अस्पताल में अभी भी भर्ती हैं जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।

आयातित मामलों में से किसी की मौत नहीं हुई है।

 

Latest World News