A
Hindi News विदेश एशिया श्रीलंका में भारी बारिश के चलते 8 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित

श्रीलंका में भारी बारिश के चलते 8 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित

श्रीलंका के गाले और कालुतरा जिले में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से आठ हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। आपदा प्रबंधन केंद्र ने सोमवार को यह जानकारी दी।

<p>8 thousand people affected due to heavy rains in Sri...- India TV Hindi 8 thousand people affected due to heavy rains in Sri Lanka

कोलंबो: श्रीलंका के गाले और कालुतरा जिले में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से आठ हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। आपदा प्रबंधन केंद्र ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आपदा प्रबंधन केंद्र के प्रवक्ता प्रदीप कोडीपिल्ली के हवाले से कहा कि रविवार को मूसलाधार बारिश के कारण कई लोगों को उनके घर से बाहर सुरक्षित निकाला गया लेकिन सोमवार को बारिश थमने के बाद हालात सामान्य हुए। (ईरान परमाणु समझौते से अलग होने के बाद यूरोप के साथ मिलकर काम करना चाहता है अमेरिका )

उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने या किसी क्षति की खबर नहीं है लेकिन निचले इलाकों में रहने वालों लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। सोमवार रात को भी बारिश होने की संभावना है।

श्रीलंका के मौसम विभाग ने कहा कि द्वीप देश के अधिकांश प्रांतों में सोमवार शाम को बारिश हो सकती है या गरज के साथ छीटें पड़ सकते हैं। कुछ जगहों विशेषकर मध्य, सबरागमुआ, दक्षिण, उवा , पश्चिमी प्रांत, पोलोन्नारुवा और वुनिया जिले में भारी बारिश पड़ने की संभावना है।

 

Latest World News