A
Hindi News विदेश एशिया चीन ने अजहर मामले पर कहा, UNSC सदस्यों को नियम से चलना चाहिए

चीन ने अजहर मामले पर कहा, UNSC सदस्यों को नियम से चलना चाहिए

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए लाए गए अमेरिकी प्रस्ताव को बीजिंग द्वारा अवरूद्ध किए जाने पर भारत की ओर से राजनयिक विरोध दर्ज कराने पर सधी हुई प्रतिक्रिया देते हुए चीन ने...

Masood Azhar | AP File Photo- India TV Hindi Masood Azhar | AP File Photo

बीजिंग: जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए लाए गए अमेरिकी प्रस्ताव को बीजिंग द्वारा अवरूद्ध किए जाने पर भारत की ओर से राजनयिक विरोध दर्ज कराने पर सधी हुई प्रतिक्रिया देते हुए चीन ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि आतंकवाद विरोधी समिति में शामिल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सभी सदस्य नियमों का पालन करेंगे। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने भारत के रुख के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘हम भारत के राजनयिक विरोध की खबरों की जांच करेंगे।’ लू ने कहा कि चीन ने 2 दिन पहले तकनीकी रोक लगाए जाने पर अपना रुख दोहराया। उन्होंने कहा, ‘चीन सुरक्षा परिषद का एक जिम्मेदार सदस्य और अंग है। चीन हमेशा से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और नियमों अनुसार काम करता आया है। हम आशा करते हैं कि सुरक्षा परिषद के सभी सदस्य प्रक्रियाओं के नियमों का पालन करेंगे।’ 

बीते 8 फरवरी को लू ने अमेरिकी प्रस्ताव को बीजिंग द्वारा अवरूद्ध किए जाने का बचाव करते हुए कहा था कि इस प्रस्ताव के संदर्भ में शर्तें पूरी नहीं की गई।

Latest World News