A
Hindi News विदेश एशिया अमेरिका ने छेड़ा उत्तर कोरिया के खिलाफ युद्ध: री योंग

अमेरिका ने छेड़ा उत्तर कोरिया के खिलाफ युद्ध: री योंग

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने आज आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके देश के खिलाफ युद्ध घोषित किया है।

north korea- India TV Hindi north korea

न्यूयॉर्क: उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने आज आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके देश के खिलाफ युद्ध घोषित किया है और प्योंगयांग को अपने हवाई क्षेत्र में अमेरिकी बमवर्षक विमानों को मार गिराने का अधिकार देता है। (UNGA में भारत ने किया पाक को बेनकाब, दिखाई उमर फैयाज की तस्वीर)

संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हो ने यहां संवाददाताओं से कहा, पूरी दुनिया को स्पष्ट रूप से यह याद रखना चाहिए कि अमेरिका ने हमारे देश के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया है।

उन्होंने कहा, अमेरिका ने हमारे देश पर युद्ध घोषित कर दिया है, ऐसे में हमारे पास इसका पूरा अधिकार होगा कि हम अपने हवाई क्षेत्र में अमेरिकी बमवर्षक विमानों को मार गिराने सहित हर प्रतिरोधी कदम उठाएं। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया का अमेरिका के साथ कोई राजनयिक संबंध नहीं है।
 

Latest World News