A
Hindi News विदेश एशिया बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा जिया के बेटे ने ब्रिटेन में राजनीतिक शरण की मांग की: BNP

बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा जिया के बेटे ने ब्रिटेन में राजनीतिक शरण की मांग की: BNP

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने मंगलवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान ने ब्रिटेन में ‘अस्थायी’ राजनीतिक शरण की मांग की है...

Khaleda Zia's son Tarique Rahman seeks political asylum in Britain, says BNP | AP- India TV Hindi Khaleda Zia's son Tarique Rahman seeks political asylum in Britain, says BNP | AP

ढाका: बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने मंगलवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान ने ब्रिटेन में ‘अस्थायी’ राजनीतिक शरण की मांग की है। इस खबर के बाद से देश के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। विदेश उप मंत्री शहरयार आलम के दावे को खारिज करते हुए बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के महासचिव मिर्जा फकरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा कि तारिक रहमान ने ‘लंदन में अस्थायी शरण की मांग’ की। 

विदेश उप मंत्री आलम ने दावा किया था कि BNP के कार्यवाहक प्रमुख रहमान ने अपनी बांग्लादेशी नागरिकता छोड़ दी है। आलम ने सोमवार को आरोप लगाया था कि 53 वर्षीय रहमान ने अपनी पत्नी, बेटी के साथ ब्रिटिश होम ऑफिस में 4 साल पहले अपने पासपोर्ट जमा कर दिये थे। वहीं उन्होंने यात्रा दस्तावेज भी लंदन में बांग्लादेश उच्चायुक्त में अधिकारियों के पास जमा करा दिए थे। BNP के महासचिव आलमगीर ने कहा, ‘रहमान ने अस्थायी रूप से राजनीतिक शरण की मांग की है जैसा कि दूसरे देशों के राजनेता और सरकार विरोधी बड़ी हस्तियां करती हैं।’

BNP महासचिव ने कहा कि सरकार और सत्तारूढ़ अवामी लीग के बयान साफ तौर पर इस ओर इशारा करते हैं कि बांग्लादेश में रहमान की जिंदगी खतरे में है और इन परिस्थितियों में उन्होंने राजनीतिक शरण की मांग की है। इसी प्रक्रिया के तहत उन्होंने अपना पासपोर्ट ब्रिटेन होम ऑफिस में जमा कराया और कानून के तहत देश ने उनसे पासपोर्ट लेने के बाद यात्रा की अनुमति दी।

Latest World News