A
Hindi News विदेश एशिया पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की कैद के खिलाफ BNP ने पूरे बांग्लादेश में किया प्रदर्शन

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की कैद के खिलाफ BNP ने पूरे बांग्लादेश में किया प्रदर्शन

भ्रष्टाचार के मामले में कैद की सजा सुनाए जाने के बाद जेल में बंद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के हजारों समर्थकों ने अपनी नेता की रिहाई की मांग को लेकर देशभर में जगह-जगह मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया...

Khaleda Zia | PTI Photo- India TV Hindi Khaleda Zia | PTI Photo

ढाका: भ्रष्टाचार के मामले में कैद की सजा सुनाए जाने के बाद जेल में बंद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के हजारों समर्थकों ने अपनी नेता की रिहाई की मांग को लेकर देशभर में जगह-जगह मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया। ढाका और अन्य बड़े शहरों में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के समर्थकों ने अदालत के 8 फरवरी के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया। अदालत ने 8 फरवरी को 72 वर्षीय जिया को 2.1 करोड़ टका के गबन के अपराध में 5 साल की कठोर कैद की सजा सुनाई थी। यह रकम जिया ऑरफनेज ट्रस्ट के लिए विदेशी चंदे के रूप में मिली थी। 

अदालत ने इसी मामले में उनके बेटे तारिक रहमान और 4 अन्य को 10 साल कैद की सजा सुनाई थी। BNP के इस प्रदर्शन से पहले पिछले हफ्ते पुलिस ने सैकड़ों विपक्षी समर्थकों को कथित रूप से हिरासत में लिया था। सोमवार को प्रदर्शन में हिस्सा लेने की कोशिश करने के दौरान शम्सुज्जमां समेत कुछ वरिष्ठ नेता हिरासत में ले लिए गए। कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि यदि सुप्रीम कोर्ट जिया की अपील पर कोई अलग निर्देश नहीं देता है तो कैद की सजा से जिया इस साल दिसंबर में होने वाले अगले आम चुनाव में लड़ने के लिए अयोग्य हो जाएंगी । वैसे तो BNP ने 2014 में आम चुनाव का बहिष्कार किया था लेकिन ऐसा जान पड़ता है कि वह अगला चुनाव लड़ना चाह रही हैं।

सत्तारूढ़ आवामी लीग के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री मोहम्मद नसीम ने कहा, ‘वह अदालत के आदेश पर जेल गई हैं और हम चाहते हैं कि BNP कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से उन्हें रिहा कराए ताकि सभी चुनाव में हिस्सा ले पाएं।’ गृहमंत्री असदुज्जम्मां खान कमाल से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या जिया को लंबी कैद हो सकती है तो उन्होंने कहा, ‘यह कानूनी प्रक्रिया एवं अदालत पर निर्भर करता है, देखते हैं क्या होता है?’

Latest World News