A
Hindi News विदेश एशिया बेल्जियम के प्रधानमंत्री ने चीन दौरा रद्द होने की पुष्टि की

बेल्जियम के प्रधानमंत्री ने चीन दौरा रद्द होने की पुष्टि की

बीजिंग: बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स माइकल ने देश में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर अपना चीन दौरा रद्द कर दिया है। यह जानकारी बुधवार को चीन के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने

 Charles Michel- India TV Hindi Charles Michel

बीजिंग: बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स माइकल ने देश में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर अपना चीन दौरा रद्द कर दिया है। यह जानकारी बुधवार को चीन के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने दी।

प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक दैनिक समाचार ब्रीफिंग में कहा कि चीन ने बेल्जियम के समक्ष जाहिर कर दिया है कि वह समझता है कि दौरा किन हालात में रद्द किया गया है। चीन इस मोर्चे पर बेल्जियम के साथ रहेगा। बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में मंगलवार को सिलसिलेवार आतंकवादी हमले हुए, जिनमें 34 लोग मारे गए। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने हमले को लेकर बेल्जियम के अपने समकक्ष के समक्ष अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं। चार्ल्स माइकल की मार्च के आखिर में चीन दौरे पर जाने और बोआओ फोरम फॉर एशिया ऐनुअल कांफ्रेंस में शामिल होने की योजना थी।

Latest World News