A
Hindi News विदेश एशिया भूटान ने बनाया रिकॉर्ड, 7 दिनों में 90% आबादी को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी

भूटान ने बनाया रिकॉर्ड, 7 दिनों में 90% आबादी को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी

भारत के पड़ोसी देश भूटान ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण अभियान को लेकर रिकॉर्ड बनाया दिया है। भूटान ने सिर्फ सात दिनों के भीतर अपनी 90 फीसदी योग्य आबादी को कोरोना रोधी टीके की दूसरी खुराक दे दी।

भूटान ने बनाया रिकॉर्ड, 7 दिनों में 90% आबादी को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी- India TV Hindi Image Source : PTI भूटान ने बनाया रिकॉर्ड, 7 दिनों में 90% आबादी को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी

थिम्फू: भारत के पड़ोसी देश भूटान ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण अभियान को लेकर रिकॉर्ड बनाया दिया है। भूटान ने सिर्फ सात दिनों के भीतर अपनी 90 फीसदी योग्य आबादी को कोरोना रोधी टीके की दूसरी खुराक दे दी। भूटान के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है। भूटान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, विदेशों से मिली फ्री वैक्सीन को केवल सात दिनों में ही इस्तेमाल कर लिया गया है। 

गौरतलब है कि भूटान की आबादी करीब 8 लाख है। यहां 20 जुलाई से जनता को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक मिलनी शुरू हुई थी। यूनिसेफ ने भी भूटान में तेजी से हुए टीकाकरण की तारीफ की है। भूटान में यूनिसेफ के प्रतिनिधि विल पार्क्स ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, 'इतनी तेजी से टीकाकरण भूटान की सफलता की बड़ी कहानी है।'

विल पार्क्स ने कहा, 'हमें एक ऐसी दुनिया चाहिए जहां जिन भी देशों के पास वैक्सीन की अतिरिक्त डोज हैं, वह उन्हें ऐसे देशों को दान करें, जिनके पास वैक्सीन अब तक नहीं पहुंच पाई है।'

बता दें कि भारत भी अपने पड़ोसी भूटान को कोरोना वैक्सीन की डोज दे चुका है। जब भारत ने भूटान को मार्च महीने में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की साढ़े पांच लाख खुराकें दी थीं, तब भी उसने इनका तेजी से इस्तेमाल किया था।

Latest World News