A
Hindi News विदेश एशिया बर्फीली तूफान के लिए चीन में ब्लू अलर्ट

बर्फीली तूफान के लिए चीन में ब्लू अलर्ट

बीजिंग: चीन की राष्ट्रीय वेधशाला ने आज देश के उत्तरी हिस्से के कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी या बर्फीली तूफान की आशंका के मद्देनजर ब्लू अलर्ट जारी किया है। चीन की नेशनल मेट्रोलॉजिकल सेंटर :एनएमसी:

China Blue Alert- India TV Hindi China Blue Alert

बीजिंग: चीन की राष्ट्रीय वेधशाला ने आज देश के उत्तरी हिस्से के कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी या बर्फीली तूफान की आशंका के मद्देनजर ब्लू अलर्ट जारी किया है। चीन की नेशनल मेट्रोलॉजिकल सेंटर :एनएमसी: ने अंदरूनी मंगोलिया, बीजिंग, तियानजिन और हेबेई में आज सुबह आठ बजे और कल सुबह आठ बजे भारी बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। एनएमसी ने बताया कि इस दौरान बीजिंग और हेबेई के कुछ हिस्सों में बर्फीली तूफान आने की भी आशंका है।

सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इन क्षेत्रों में लोगों को घरों के अंदर रहने और बर्फबारी एवं जबरदस्त ठंड को देखते हुए सुरक्षात्मक एवं आपात उपाय करने के लिए सचेत किया गया है।

चीन में मौसम के मिजाज को देखते हुए आपात एवं सामान्य स्थिति के लिए चार रंगों के प्रतीक वाली प्रणाली है जिसमें लाल रंग सबसे खतरनाक स्थिति के लिए, उससे कम खतरनाक स्थिति के लिए नारंगी रंग इसके बाद क्रमश: पीला और नीला रंग आता है।

एनएमसी ने बताया कि आज से मध्य एवं पूर्वी चीन के अधिकतर इलाकों में तापमान में छह से 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का पूर्वानुमान है।

Latest World News