A
Hindi News विदेश एशिया BSF ने 250 बांग्लादेशियों को देश में घुसने से रोका

BSF ने 250 बांग्लादेशियों को देश में घुसने से रोका

BSF ने शनिवार को लगभग 250 बांग्लादेशी नागरिकों के त्रिपुरा में घुसने के प्रयास को नाकाम कर दिया।

BSF- India TV Hindi BSF

अगरतला: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शनिवार को लगभग 250 बांग्लादेशी नागरिकों के त्रिपुरा में घुसने के प्रयास को नाकाम कर दिया। खोवई जिला पुलिस प्रमुख जयंत चक्रवर्ती ने कहा, "महिलाओं व बच्चों सहित लगभग 250 लोगों ने शनिवार सुबह पश्चिमी त्रिपुरा में घुसने का प्रयास किया, जिसे बीएसएफ ने नाकाम कर दिया।"

उन्होंने कहा, "बांग्लादेश फॉरेस्ट गार्ड्स ने शुक्रवार शाम इन लोगों के घर उजाड़ दिए और उन्हें चुनारूघाट (पूर्वी बांग्लादेश में हबीबगंज जिले के तहत) स्थित जंगल की जमीन से बेदखल कर दिया। ये लोग हिंदू जनजाति समूह से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने भारत की सीमा के पास शरण ले रखी है।"

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सीमा पर लगे बाड़ व बीएसएफ की सतर्कता से बांग्लादेशी अगरतला से लगभग 100 किलोमीटर दूर पश्चिमी त्रिपुरा के चंपाहोवर गांव में नहीं घुस सके।

BSF के सूत्रों ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ बातचीत की है और उन लोगों को वापस भेजने के लिए देर शनिवार को दोनों सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच फ्लैट मीटिंग होने की संभावना है।

इस बीच, तीन दिवसीय दौरे पर त्रिपुरा पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्रालय के सीमा प्रबंधन सचिव सुशील कुमार ने भारत-बांग्लादेश सीमा के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा के लिए त्रिपुरा के मुख्य सचिव यशपाल सिंह, बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों, जिलाधिकारियों तथा विभिन्न सीमांत जिलों के समाहर्ताओं के अलावा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

Latest World News