A
Hindi News विदेश एशिया 2017 में चीन से यूरोप तक चलेंगी 1000 मालगाड़ियां

2017 में चीन से यूरोप तक चलेंगी 1000 मालगाड़ियां

चेंग्दू: दक्षिण-पश्चिम चीन के चेंग्दू शहर से यूरोप के लिए 2017 में 1,000 मालगाड़ियों के संचालन की योजना है। मालगाड़ियों का यह आंकड़ा पिछले साल से दोगुना होगा। चेंग्दू इंटरनेशनल रेलवे सर्विसिस कंपनी ने सोमवार

chengdu to run 1000 cargo trains to europe in 2017- India TV Hindi chengdu to run 1000 cargo trains to europe in 2017

चेंग्दू: दक्षिण-पश्चिम चीन के चेंग्दू शहर से यूरोप के लिए 2017 में 1,000 मालगाड़ियों के संचालन की योजना है। मालगाड़ियों का यह आंकड़ा पिछले साल से दोगुना होगा। चेंग्दू इंटरनेशनल रेलवे सर्विसिस कंपनी ने सोमवार को कहा कि किसी भी अन्य चीनी शहर से अधिक सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंग्दू से पिछले साल पोलैंड और जर्मनी के लिए 460 मालगाड़ियों का संचालन होता रहा है।

चेंग्दू ने 2016 में 1.56 अरब डॉलर मूल्य के कुल 73,000 टन सामानों की दुनिया भर में आपूर्ति की है। इस शहर से यूरोप के लिए तीन प्रमुख रेल सेवाएं शुरू करने की योजना तैयार की गई है, जिसके तहत दक्षिणी मार्ग तुर्की, उत्तरी मार्ग रूस की ओर और इन दोनों दिशाओं के बीच का मार्ग जर्मनी, पोलैंड और नीदरलैंड की ओर जाएगा।

Latest World News