A
Hindi News विदेश एशिया चीन: चाकू से किए हमले में लगभग 12 बच्चे घायल

चीन: चाकू से किए हमले में लगभग 12 बच्चे घायल

बीजिंग: चीन के गुआंग्शी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में स्थित एक बालवाटिका (किंडरगार्टेन) में आज एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया जिससे कम से कम 12 बच्चे घायल हो गए। पिंगशियांग शहर की स्थानीय

china 12 school children injured in knife attack- India TV Hindi china 12 school children injured in knife attack

बीजिंग: चीन के गुआंग्शी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में स्थित एक बालवाटिका (किंडरगार्टेन) में आज एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया जिससे कम से कम 12 बच्चे घायल हो गए। पिंगशियांग शहर की स्थानीय पुलिस ने बताया कि योयी टाउनशिप में शियाओकोंगजई बालवाटिका में एक व्यक्ति चाकू ले कर घुसा और बच्चों पर हमला कर दिया।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर में कहा गया है कि संदिगध ने दावा किया कि वह अपने बच्चे को लेने के लिए बालवाटिका आया है। गंभीर रूप से घायल तीन बच्चों को इलाज के लिए क्षेत्रीय राजधानी नानिंग स्थित अस्पताल भेजा गया है। संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। चीन में बदला लेने के लिए बालवाटिका स्कूलों को निशाना बनाने की घटनाएं आम हो गई हैं।

Latest World News