A
Hindi News विदेश एशिया ताइवान में चीन की आक्रामकता पर अमेरिका ने अपनी चिंताएं जताई

ताइवान में चीन की आक्रामकता पर अमेरिका ने अपनी चिंताएं जताई

व्हाइट हाउस ने कहा कि जो बाइडन प्रशासन चीन के साथ धैर्य के साथ आगे बढ़ रहा है और उसे कोई जल्दबाजी नहीं है।

 ताइवान में चीन की आक्रामकता पर अमेरिका ने अपनी चिंताएं जताई- India TV Hindi Image Source : FILE  ताइवान में चीन की आक्रामकता पर अमेरिका ने अपनी चिंताएं जताई

वाशिंगटन: ताइवान को लेकर चीन के रूख पर अमेरिका ने चिंता जताने के साथ ही कहा कि बाइडेन प्रशासन धैर्य के साथ आगे बढ़ रहा है।  व्हाइट हाउस ने कहा कि जो बाइडन प्रशासन चीन के साथ धैर्य के साथ आगे बढ़ रहा है और उसे कोई जल्दबाजी नहीं है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि चीन के साथ संबंध कड़ी प्रतिस्पर्धा पर आधारित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने निजी और सार्वजनिक तौर पर ताइवान में चीन की आक्रामकता को लेकर अपनी बढ़ती चिंताएं व्यक्त की हैं। 

ताइवान में लोकतंत्र को खत्म करने के लिए चीन तेजी से बलपूर्वक कार्रवाई कर रहा है। हमने ताइवान की खाड़ी में ‘पीआरसी’ सेना की चिंताजनक गतिविधि बढ़ती देखी है, हम मानते हैं कि वह संभवत: अस्थिरता पैदा करने के लिए है।’’ साकी ने कहा, ‘‘हम धैर्य के साथ इस तरफ आगे बढ़ रहे हैं, हम जल्दबाजी में नहीं हैं। हम अपने देश में स्थितियों को मजबूत करने, अपने कार्यबल को बेहतर सहयोग देने और यह सुनिश्चित करने पर काम कर रहे हैं कि हम ताकत के साथ संबंधों को आगे बढ़ाएं।’’ 

अमेरिका ताइवान के समीप चीन की सैन्य कार्रवाई पर करीबी नजर रख रहा है। पेंटागन ने कहा कि वह दक्षिण चीन सागर में चीन की सैन्य गतिविधियों को लेकर चिंतित है। पेंटागन प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, ‘‘हम दक्षिण चीन सागर के यूनियन बैंक क्षेत्र में चीन के नौसैन्य वाहनों के जुटने से चिंतित हैं। साथ ही हम सहयोगी फिलीपीन के कानूनी अधिकारों को बाधित करने के चीन के प्रयासों से भी चिंतित हैं। अमेरिका अपने सहयोगियों के साथ खड़ा है और हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

इनपुट-भाषा

Latest World News