A
Hindi News विदेश एशिया चीन में iPhone खरीदने के लिए किडनी बेचने की कोशिश

चीन में iPhone खरीदने के लिए किडनी बेचने की कोशिश

बीजिंग: चीन के जिआंगसू प्रांत में दो व्यक्तियों ने Apple की नई पेशकश iPhone 6S के लिए अपना गुर्दा बेचने की कोशिश की। समाचार पत्र 'चाइना डेली' द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, एक

iPhone खरीदने के लिए किडनी...- India TV Hindi iPhone खरीदने के लिए किडनी बेचने की कोशिश!

बीजिंग: चीन के जिआंगसू प्रांत में दो व्यक्तियों ने Apple की नई पेशकश iPhone 6S के लिए अपना गुर्दा बेचने की कोशिश की। समाचार पत्र 'चाइना डेली' द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, एक व्यक्ति वू iPhone 6S लेना चाहता था, लेकिन उसे खरीदने की क्षमता उसके पास नहीं थी। उसके एक दोस्त हुआंग ने इसके लिए उसे गुर्दे बेचने की सलाह दी।

इंटरनेट पर दोनों को एक अवैध एजेंट मिला, जिसने उनसे नानजिंग में एक अस्पताल में चिकित्सा जांच के लिए बुलाया। लेकिन 12 सितंबर को जब वे वहां पहुंचे तो एजेंट वहां नहीं मिला।

उन्होंने बाद में एक बार फिर अपने गुर्दे बेचने का विचार बनाया। वू ने अपने मित्र हुआंग से ऐसा न करने के लिए कहा, लेकिन हुआंग ने उसकी बात नहीं मानी।

वू ने उसके बाद पुलिस को सूचना दे दी, लेकिन हुआंग फरार हो गया और अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।

इन्हें भी पढ़ें: 'मुस्लिम शासनकाल में नहीं हुआ हिंदू धर्म पर हमला'

                  PHOTOS: भारत के इस आईलैंड पर बसती है मौत

                  30 करोड़ का सोना मिला 300 साल पहले डूबे जहाज़ से

Latest World News