A
Hindi News विदेश एशिया चीन ने 2020 मंगल मिशन को आगे बढ़ाते हुए किया शक्तिशाली प्रक्षेपण यान का प्रक्षेपण

चीन ने 2020 मंगल मिशन को आगे बढ़ाते हुए किया शक्तिशाली प्रक्षेपण यान का प्रक्षेपण

चीन ने 2020 में मंगल ग्रह पर अपने तय मिशन को पूरा करने की दिशा में अहम कदम आगे बढ़ाते हुए लॉन्ग मार्च 5 रॉकेट का शुक्रवार को प्रक्षेपण किया जो दुनिया के सबसे शक्तिशाली प्रक्षेपण यानों में शुमार है।

China, communications satellite, powerful rocket, satellite- India TV Hindi Image Source : China successfully launches its heaviest communications satellite on new powerful rocket (Representational Image)

बीजिंग: चीन ने 2020 में मंगल ग्रह पर अपने तय मिशन को पूरा करने की दिशा में अहम कदम आगे बढ़ाते हुए लॉन्ग मार्च 5 रॉकेट का शुक्रवार को प्रक्षेपण किया जो दुनिया के सबसे शक्तिशाली प्रक्षेपण यानों में शुमार है। चीन के सरकारी टेलीविजन चैनल की ओर से सीधे प्रसारण में दिखाया गया कि हैनान में वेनचांग प्रक्षेपण स्थल से स्थानीय समयानुसार रात पौने नौ बजे लॉन्ग मार्च 5 प्रक्षेपण यान ने उड़ान भरी। 

आधिकारिक न्यूज एजेंसी ने कहा, ‘‘2000 से अधिक सेकेंड के बाद, शिजियान 20 उपग्रह को उसकी पहले से निर्धारित कक्षा में भेजा गया।’’ एजेंसी ने बताया कि यह रॉकेट प्रक्षेपण ‘‘भावी अंतरिक्ष अभियानों संबंधी अहम प्रौद्योगिकियों का परीक्षण’’ करेगा। यह सफल प्रक्षेपण अगले साल मंगल ग्रह में चीन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का अहम हिस्सा है। चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन के उप प्रमुख वु यानहुआ ने पिछले सप्ताह सीसीटीवी द्वारा जारी एक वीडियो में कहा था, ‘‘लॉन्ग मार्च 5 को महत्वपूर्ण काम सौंपा गया है।’’

उन्होंने कहा था, ‘‘इसे मंगल पर चीन के पहले यान, चंद्रमा पर चांग’ई-5 मिशन और मानवयुक्त अंतरिक्ष स्टेशन के लिए एक मुख्य मॉड्यूल के प्रक्षेपण समेत इसे मुख्य मिशनों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।’’ अंतरिक्ष समाचार साइट ‘नासास्पेसफ्लाइट डॉट कॉम’ के अनुसार रॉकेट के जरिए शिजियान 20 परीक्षण उपग्रह को भेजा गया। इससे पहले इसका जुलाई 2017 में प्रक्षेपण बीच में ही असफल हो गया था।

इससे पहले लॉन्ग मार्च 5 वाई2 को शिजिंयांग 18 प्रयोगात्मक संचार उपग्रह को कक्षा में स्थापित करना था लेकिन यह सफल नहीं हो सका था। चीन ने पहले लॉन्ग मार्च 5 का नवंबर 2016 में सफल प्रक्षेपण किया था और उस समय चीन ने कहा था कि यह उसके द्वारा विकसित सबसे शक्तिशाली प्रक्षेपक है। ‘नासास्पेसफ्लाइट डॉट कॉम’ के अनुसार लॉन्ग मार्च 5 25 टन वजन ले जाने में सक्षम है।

Latest World News