A
Hindi News विदेश एशिया चीन का बड़ा प्लान, 2020 तक 74 नए एयरपोर्ट्स बनाएगा

चीन का बड़ा प्लान, 2020 तक 74 नए एयरपोर्ट्स बनाएगा

चीन 2020 तक नागरिक परिवहन के लिए 74 अतिरिक्त एयरपोर्ट्स बनाने की योजना बना रहा है। पीपुल्स डेली की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन (CAC) की रिपोर्ट में इसका खाका पेश किया गया है।

Representative Image | AP Photo- India TV Hindi Representative Image | AP Photo

बीजिंग: चीन 2020 तक नागरिक परिवहन के लिए 74 अतिरिक्त एयरपोर्ट्स बनाने की योजना बना रहा है। पीपुल्स डेली की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन (CAC) की रिपोर्ट में इसका खाका पेश किया गया है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के नागरिक उड्डयन उद्योग को देश की 13वीं पंचवर्षीय योजना (2016-2020) अवधि के दौरान विकसित करने का लक्ष्य तय किया गया है। यह रिपोर्ट सरकार की पांच साल की अवधि के दौरान आर्थिक और सामाजिक विकास की रूपरेखा पेश करती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश 30 हवाईअड्डो का निर्माण कार्य जारी रखेगा और 44 नए नागरिक परिवहन हवाईअड्डे 2016 से 2020 के बीच बनाएगा। इस तरह नागरिक परिवहन हवाईअड्डों की संख्या 2020 तक 260 हो जाएगी।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘इन परियोजनाओं से चीन के तीसरी श्रेणी के शहरों (हर प्रांत के समान्य तौर पर मध्यम आकार के शहरों) की यात्रा आसान हो जाएगी।’ चीन ने 2020 तक हवाई यात्रा कारोबार में 28 फीसदी बढ़ोतरी का लक्ष्य बनाया है।

Latest World News